RSCIT most important questions 2024 | rscit most important questions | RSCIT Assessment
RSCIT स्टूडेंट्स जैसा आपको मालूम होगा मई 2024 से रस्कित की नई बुक और नया स्लैबस आ गया है हमने आपके लिए नई बुक के अनुसार मोस्ट क्वेश्चन बनाये है जो आपको एग्जाम में बहुत सहायता करेंगे
(PART 1 )
First Chapter /Assessment-1 (Most
Questions)
Introduction of Computer
1. कौन सी पीढ़ी का कम्प्यूटर इंटीग्रेटेड सर्किट
(ics) का उपयोग करता है ?
(अ) पहली
(ब) दूसरी
(स)
तीसरी
(द) चौथी
2. एक साथ कई कार्य करने की क्षमता को कहा जाता हैं।
(a) Diligence
(b) Versatility
(c) Reliability
(d) उपरोक्त सभी
3. भारत का पहला कम्प्यूटर कब और कहाँ स्थापित किया
(अ) भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलरू 1963
(ब) भारतीय प्रौदयोगिकी संस्थान, दिल्ली, 1961
(स) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, COLCATTA,1955
(द) भारतीय प्रौदयोगिकी संस्थान,DELHI,1951
4. डेडिकेटेड कम्प्यूटर से क्या तात्पर्य
(ञ) जिसे केवल एक ही कार्य के लिए डिजाइन किया गया हैं।
(ब) जो 1 तरह सॉफ्टवेयर का उपयोग करता हैं
(स) जिसका उपयोग केवल 1 व्यक्ति द्वारा किया जाता है।
(द) जिसे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के लिए बनाया गया
5. LCD का मतलब है
(A)
Liquid crystal display
(B) Liquid color display
(C) Light color display
(D) None of the above
6. पर्सनल कम्प्यूटर उद्योग की शुरूआत किसके द्वारा की गई थी ?
(म) HCL
(a) Apple
(स) IBM
(द) Compaq
7. दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर्स में किस कम्पोनेन्ट का उपयोग CPU के रूप में किया जाता था ?
(A) Vacuum
tubes
(B)
Transistor
(C) LSI Chip
(D) VLSI Chip
8. आण्विक पैमाने के कम्प्यूटर को क्या नाम दिया गया हैं ?
(अ) सुपर कम्प्यूटर
(ब) माइक्रो कम्प्यूटर
(स) नैनो कम्प्यूटर
(द) फर्मों कम्प्यूटर
9. डेटा प्रबंधन क्षमताओं के आधार पर इनमें से कौन से कम्प्यूटर के वैध प्रकार है
(अ) एनालॉग कम्प्यूटर
(ब) डिजिटल कम्प्यूटर
(स) हाइब्रिड कम्प्यूटर
(द) उपरोक्त सभी
10. निम्न में कौन मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे और सबसे तेज कम्प्यूटर हैं?
(अ) सुपर कम्प्यूटर
(ब) क्वांटम कम्प्यूटर
(स) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(द) पीडीए
11. भारत का पहला सुपर कम्प्यूटर है?
(अ) अग्नि
(ब) फ्लो सॉल्वर
(स) परम
(द) त्रिशुल
12. सभी आधुनिक कम्प्यूटर किस पर कार्य करते हैं ?
A) Field
b) word
c) information
d) Data
13. डेस्कटॉप और पर्सनल कम्प्यूटर को. …... के रूप में भी जान जाता है?
(अ) सुपर कम्प्यूटर
(ब) क्वांटम कम्प्यूटर
(स) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(द) माइको कम्प्यूटर
14. संग्रहित प्रोग्राम अवधारणा…….द्वारा विकसित की गई थी ?
(अ) मौरिस विल्केस
(ब) जॉन वॉन न्यूमैन
(स) चार्ल्स बेबेज
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
15. निम्न में कौन एप्लीकेशन के आधार पर कम्प्यूटर का वर्गीकरण नहीं हैं ?
(अ) इलेक्ट्रॉनिक
कम्प्यूटर
(ब) डिजिटल कम्प्यूटर
(स) दोनों में से कोई नहीं
(द) उपरोक्त सभी
16. कम्प्यूटर के चार प्रमुख फंक्शन का सही क्रम है?
(अ) प्रोसेस आउटपुट - इनपुट-स्टोरेज
(ब) इनपुट प्रोसेस आउटपुट स्टोरेज
(स) इनपुट-आउटपुट प्रोसेस स्टोरेज
(द) प्रोसेस स्टोरेज इनपुट-आउटपुट
17. कम्प्यूटर शब्द की उत्पत्ति कहां हुई है?
(अ) यूनानी
(ब) जर्मन
(स) संस्कृत
(द) लैटिन
18. कम्प्यूटर का बुनियादी आर्किटेक्चर सबसे पहले किसके द्वारा विकसि किया गया था
(अ) ब्लेस पास्कल
(ब) गार्डन भूर (स) चार्ल्स बेबेज
(द) जॉन वॉन न्यूमैन
19. निम्न में से कौन हैंडहेल्ड ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग करता है?
(अ) सुपर कम्प्यूटर
(ब) लैपटॉप (स) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(द) पीडीए
20. निम्न में से कंप्यूटर के प्रकार है-
(a) सुपर एवं मिनी कंप्यूटर
(b) मैनफ्रेम कंप्यूटर
(c) माइक्रो कंप्यूटर
(d) उपरोक्त सभी
21. सुपर कंप्यूटर बहुत ही खास एवं शक्तिशाली कंप्यूटर्स होते हैं जिनका उपयोग किया जाता है-
(a)
बड़ी खोज के लिए
(b) वैज्ञानिक उपयोग
(c) a or b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
22. नासा द्वारा अंतरिक्ष यान को लॉन्च करने उन्हें नियंत्रित करने तथा अंतरिक्ष में खोज करने के लिए कौनसे कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है ?
(a) मैनफ्रेम कंप्यूटर
(b) सुपर
कंप्यूटर
(c) मीनी कंप्यूटर
(d) माइक्रो कंप्यूटर
23. पहला सुपर कंप्यूटर 1964 में बनाया गया था, जिसका नाम था ।
(a)
CDC 6600
(b) DC 660
(c) CDC 660
(d) इनमें से कोई नहीं
24. सुपर कंप्यूटर का उपयोग है-
(a) मौसम की भविष्यवाणी
(b) भूकंप की जानकारी लेना
(c) संचार
(d)
उपरोक्त सभी
25. प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम और कोयला जैसे संसाधनों की खोज करने के लिए कम्प्यूटर उपयोग होता है-
(a) मैनफ्रेम कंप्यूटर
(b)
सुपर
कंप्यूटर
(c) मीनी कंप्यूटर
(d) माइक्रो कंप्यूटर
26. हथियारों के परीक्षण और नाभिकीय हथियारों के प्रभाव को जानने में किस कम्प्यूटर का उपयोग होता है-
(a) मैनफ्रेम कंप्यूटर
(b) सुपर कंप्यूटर
(c) मीनी कंप्यूटर
(d) माइक्रो कंप्यूटर
27. मैनफ्रेम कम्प्यूटर के उदाहरण है-
(a) Fujitsu's ICLVME
(b) Hitachi's Z800
(c) a or b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
28. मध्यम वर्ग की कंपनियों और उत्पादन सदनों में किस कॅम्प्यूटर का उपयोग किया जाता है ?
(a) मैनफ्रेम कम्प्यूटर
(b) सुपर कम्प्यूटर
(c)माइको कम्प्यूटर
(d) मिनी कम्प्यूटर
29. माईक्रो कम्प्यूटर के प्रकार है-
(a) डेस्कटॉप
(b) लैपटॉप, टैबलेट्स
(c) स्मार्ट फोन
(d
) All of the Above
30. सामान्य प्रकार के कार्य को करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं जैसे संचार, शिक्षा मनोरंजन, ऑफिस कार्य आदि ।
(a) मैनफ्रेम कम्प्यूटर
(b) सुपर कम्प्यूटर
(c)
माइक्रो कम्प्यूटर
(d) मिनी कम्प्यूटर
31. यूजर/उपयोगकर्ता से सूचना का आदान प्रदान करता है-
(a)
सिस्टम सॉफ्टवेयर
(b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(c) a or b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
32. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को कहा जाता है-
(a)
एंड
यजर
(b) यटिलिटीज
(c) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(d) सर्वर
.... Next Part 2
Comments
Post a Comment