rscit most important question 2021|rscit important question april 2021 exam |rscit most question |rscit very very most questions |rscit answer key
Rscit most important question 2021|Rscit important question april 2021 exam |rscit most question |rscit very very most questions
…………एमएस-वर्ड 2010 के साथ बनाई गई फाइल का डिफॉल्ट नाम है?
A Workbook1
B Worksheet1
C
Document1
D Book1
निम्न में से कौनसा एक एप्लीकेशन
सॉफ्टवेयर नहीं है
winodows
7
pagemaker
किलोबाइट (KB) बराबर होते है ?
(A) 1024 मेगाबाइट
(B) 1024 गीगाबाइट
(C) 1024 बाइट
(D) 256 बाइट
rscit most question in english click here
Graphical Table में क्या उपयोग होता
हैं?
A. Pen
B. Keyboard
C. Mouse
D. Brush
मैलवेयर का वह
प्रकार जो कंप्यूटर
में जासूसी करता
है तथा जानकारी
को संबंधित व्यक्ति
के पास पहुंचाता
है ?
A.वायरस
B.स्पाइवेयर
C.एंटीवायरस
राजस्थान सरकार ने किस
माध्यम से नागरिकों
की सभी विभागों
की सेवाओं तक
पहुंच को सरल
बनाने के लिए
एक पहल की
है?
A. सिंगल साइन इंटरफ़ेस
B. आधार
C. सिंगल लोग
D. भामाशाह
एस एस ओ
का पूरा नाम
क्या है?
A. सिंगल साइन ऑन
B. सिंगल साइन ऑफ
C. सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर
D. सपोर्ट सर्विस ऑर्गेनाइजेशन
विंडोज 10 डेस्कटॉप पर निम्नलिखित में
से कौन सा नहीं देखा जाता है?
A प्रारम्भ बटन
B टास्कबार
C आइकन
D टचपैड
ऐसे वेब
हमले जिनमें आपसे
अपनी व्यक्तिगत जानकारी
मांगी जाती हैं
(जैसे नाम डेट
ऑफ बर्थ पिन पासवर्ड
आदि) कहलाते हैं?
A.स्पाइवेयर
B. फिशिंग
C. वायरस
D. एंटीवायरस
निम्नलिखित
में से कौन एक खोज इंजन का एक उदाहरण है?
A गूगल
B फायरफॉक्स
C फायरवॉल
D एंटीवायरस
पावर पॉइंट में स्लाइड
चेंज होने पर
जो प्रभाव प्रदर्शित
होता है उसे
कहते हैं?
A. स्लाइड ट्रांजिशन
B. एनीमेशन
C. स्लाइड एनीमेशन
D. स्लाइड इफेक्ट
पावर पॉइंट का एक्सटेंशन
नेम क्या होता
है ?
A. .DOCX
B. .XLTX
C. .XLSX
D. .PPTX
ज्यादातर लेज़र प्रिंटर होते
हैं ?
A. मोनोक्रोम
B. सोनोक्रोम
C. लेसरक्रोम
D. उपयुक्त में से कोई भी नहीं
निम्न
में से कौन सा सॉफ्टवेयर अक्सर ई-मेल एप्लिकेशन के रूप में उपयोग किया जाता है और
इसमें कैलेंडर, कार्य प्रबंधक आदि भी शामिल
हैं?
A एमएस-वर्ड
B एमएस-एक्सेल
C एमएस-आउटलुक
D एमएस-एक्सेस
वाईफाई
(WiFi) का पूर्ण रूप क्या है?
A वायरलेस
फिडेलिटी
B वायरलेस फैक्ट्री
C वायर फायर
D वायरलेस वर्क्स फाइन
ई-पीडीएस
में, पीडीएस का पूरा नाम क्या है?
• पब्लिक डॉक्यूमेंट सिस्टम
• पीपल डॉक्यूमेंट सिस्टम
• पब्लिक
डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम
• पोर्टेबल डॉक्यूमेंट सिस्टम
ईमेल में बीसीसी विकल्प क्या है ?
A.Blind Carbon
Copy
B. Best Carbon Copy
C. Blink Carbon Copy
D. None Of The Above
यूआरएल का विस्तारित
रूप है?
A. अनइंटरप्टेड रिसोर्स लोकेशन
B. यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेशन
C. यूनिफाइड रिसोर्स लोकेशन
D. यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
आईएसपी (ISP) का पूर्ण रूप क्या है?
A इंटरनेट स्पीड प्रोवाइडर
B इंटरनेट सर्विस प्रोटोकोल
C इंटरनेट
सर्विस प्रोवाइडर
D उपरोक्त में से कोई नहीं
विंडोज 10 में सिस्टम सेटिंग या अन्य
लोगों के खातों को प्रबंधित करने के लिए किस विशेष प्रकार के खातों का उपयोग किया
जाता है?
A कैजुअल (Casual)
B स्टैंडर्ड (Standard)
C एडमिनिस्ट्रेटर
(Administrator)
D सुपर (Super)
……..नये मतदाता का पंजीकरण का
आवेदन करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल है।
A NVSP
B RSRTC
C NSDL
D UIDAI
नये मतदान पंजीकरण के किस
फॉर्म का उपयोग किया जाता है।
A. फॉर्म 6
B. फॉर्म 8
C. फॉर्म 1
D. फॉर्म 2
टेलीविजन / प्रोजेक्टर को कम्प्यूटर द्वारा उत्पन्न छवि को
प्राप्त करने और प्रदर्शित करने की अनुमति कौन सा पोर्ट (port) देते हैं? उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
(A) वीजीए (VGA)
(B) एचडीएमआई (HDMI)
(C) A और B दोनों
विकल्प सहीं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन सा ऑप्टिकल डिस्क की श्रेणी में आता
है? निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें:
(A) सीडीआर (CD-R)
(B) सीडी आरडब्ल्यू (CD-RW)
(C) डीवीडी (DVD)
(D) उपरोक्त सभी
वक्तव्य 1: इंटरनेट एक्सप्लोरर को विंडोज 10 में
माइक्रोसॉफ्ट एज वेब ब्राउजर द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है। वक्तव्य 2: गूगल
ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव और ड्रॉप बॉक्स वेब
ब्राउजर के उदाहरण हैं।
निम्नलिखित
में से सही विकल्प चुनें।
(A) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2
दोनों सही हैं।
(B) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2
दोनों गलत हैं।
(C) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2
गलत है।
(D) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य
2 सही है।
एमएस वर्ड 2010 में ‘स्ट्राइकथू’ फॉन्ट प्रभाव का उपयोग क्या
है?
(A) यह चयनित पाठ के ऊपर एक रेखा
खींचता है।
(B) यह चयनित पाठ के बीच से एक
रेखा खींचता है।
(C) यह चयनित पाठ के नीचे एक
रेखा खींचता है।
(D) यह टेक्स्ट बेसलाइन के नीचे
छोटे अक्षर बनाता है।
निम्नलिखित में से किसकी भंडारण क्षमता सबसे कम है?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) सीडी
(C) डीवीडी
(D) हार्ड डिस्क
आप एंड्रॉइड फोन पर एक ऐप (app) को…. द्वारा इंस्टॉल/अनइनस्टॉल
किया जा सकता है।
(A) गूगल प्ले (Google Play)
(B) गूगल तेज (Google
Tez)
(C) आरएसआरटीसी
(RSRTC)
(D) आईआरसीटीसी (IRCTC)
निम्न में से कौनसी ऑप्शन
टास्कबार में मौजूद नहीं होती ?
A. सिस्टम ट्रे
B. स्टार्ट बटन
C. टाइम एंड डेट
D. मिनिमाइज़
बटन
किस प्रकार की ROM
बिजली के सिग्नल्स से मिटाई जा सकती हैं?
A. ROM
B. Mask ROM
C. EPROM
D. EEPROM
डिजिटल हस्ताक्षर का उपयोग किसके साथ कर सकते हैं?
A. पीडीएफ डॉक्यूमेंट
B. ईमेल संदेश
C. वर्ड प्रोसेसिंग डॉक्यूमेंट
D. उपरोक्त सभी
भारत के राष्ट्रीय
भुगतान निगम द्वारा
बनाया और लांच
किया गया है?
A. Rupay
B. Master
C. Visa
D. Mestro
POS का पूरा
नाम है
A. पॉइंट ऑफ सेल
B. पार्ट ऑफ सेल
C. पॉइंट ऑफ सर्विस
D. पार्ट ऑफ सर्विस
FTP का पूरा रूप क्या है ?
(A) File Transaction protocol
(B) Folder Transfer Protocol
(C) Folder Transaction Protocol
(D) File Transfer
Protocol
प्रधानमंत्री जनधन योजना
खाते को खोलने
के लिए कितने
न्यूनतम राशि आवश्यक
है?
A. 10000
B. 5000
C. 1000
D. शून्य राशि
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Arial क्या है
(a) एक पेज लेआउट
(B) एक स्टाइल शीट
(C) एक प्रिंटिंग फॉर्मेट
(D) एक फ़ॉन्ट
HDMI पोर्ट का विस्तारित
रूप है ?
हाई डेफिनिशन मेमोरी इंटरफेस
हाई
डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफेस
हाई डेफिनिशन मेमोरी इंटरचेंज
हाई डेफिनिशन मार्कअप इंटरफेस
SUCURE SEAL क्या है
(A) एक फिशिंग सॉफ्टवेयर
(B) एक मालवेयर
(C) एक ट्रोजन हॉर्स
(D) एक वेबसाइट की वैधता का प्रमाणीकरण सॉफ्टवेयर
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के Save
As फीचर से :
(A) खुली हुई फाइल सेव की जा सकती है
(B) खुली हुई फाइल अन्य नाम से सेव की जा सकती है
(C) खुली हुई फाइल डिलीट की जा सकती है
(D) खुली हुई फाइल इनिशअलाईज की जा सकती है
AEPS क्या दर्शाता है
(A)
Available Electronic Payment System
(B)
Available E-Procurement System
(C) Aadhar Enabled Payment System
(D)
Audio Electronic Paypal System
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 में System
Restore Point क्या है
(A) सभी फाइलों को सिस्टम से हटाता है
(B) सभी फाइलों को सिस्टम में पुन: स्थापित करता है
(C) सिस्टम को शटडाउन करता है
(D) सिस्टम का टेस्ट करता है
निम्न में से कौन-सी डिस्क को कई बार मिटा कर लिखने के काम में ले सकते हैं
(A) CD-R
(B) CD-R
& DVD-R
(C) CD-RW & DVD-RW
(D)
DVD-R
निम्नलिखित में से कौन सा एप्लिकेशन प्रोग्राम आमतौर पर
पीडीएफ फाइलों को देखने के लिए उपयोग किया जाता है?
(A) डिवाइस ड्राइवर
(B) एडोब रीडर (Adobe Reader)
(C) कोरटाना (Cortana)
(D) विंडोज डिफ्रेंगमेनटर (Windows
defragmenter)
आप कम्प्यूटर से सोशल मीडिया का उपयोग …….. से कर सकते हैं।
(A) वर्ल्ड, एक्सेल, पीपीटी, आदि।
(B) यूट्यूब, गूगल प्ले, आउटलुक आदि।
(C) फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल
प्लस आदि।
(D) SSO,
PRSY, LPG आदि।
अधिकांश वेब ब्राउजर वेब पेज के URL को ……. पर प्रदर्शित करते हैं।
(A) फॉर्मूला
बार
(B) एड्रेस बार
(C) स्टेटस बार
(D) टाइटल बार
नीचे दी गई तालिका से मिलान कर सही विकल्प का चयन करें:
1.
इनपुट डिवाइस | P | ट्रैकबॉल, माइक्रोफोन, की-बोर्ड
2.
आउटपुट डिवाइस | Q
| हार्ड
डिस्क ड्राइव
3.
स्टोरेज डिवाइस | R
| मॉनीटर, प्रिंटर, हेडफोन
(A) 1-P, 2-Q, 3-R
(B) 1-Q, 2-R, 3-P
(C) 1-Q, 2-P, 3-R
(D) 1-P, 2-R 3-Q
……. एक ऐसी विधि है जहां कई कार्य या प्रक्रियाएं
सामान्य प्रोसेसिंग संसाधनों जैसे कि सीपीयू को साझा करती हैं जबकि ……. एक प्रासेसिंग मोड़ है जो एक
साथ कई सीपीयू. का उपयोग करके दो या अधिक प्रोग्राम को प्रोसेस करता है।
(A) माइक्रोसॉफ्ट एज, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर।
(B) मल्टीटास्किंग, मल्टीप्रोसेसिंग
(C) विंडोज 10, विंडोज एक्सपी
(D) गूगल क्रोम, मोजिला फायरफॉक्स
राज मेघ (Megh) क्या है?
(A) राजस्थान राज्य डेटा सेंटर
और नेटवर्क ऑपरेटिग सेंटर।
(B) राजस्थान GISS-DSS
(C) राजस्थान क्लाउड
(D) राजस्थान नेटवर्क
……… एक प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर से जुड़े डिवाइस
जैसे कि प्रिंटर, स्कैनर, सीडी
रोम ड्राइव इत्यादि को चलाता और नियंत्रित करता है।
(A) हार्ड डिस्क
(B) स्क्रीन
रोटेशन
(C) मैथ इनपुट पैनल
(D) डिवाइस ड्राइवर
………. वेब- आधारित चैट सेवा का एक उदाहरण है।
(A) स्काइप (Skype)
(B) जीमेल (Gmail)
(C) हॉटमेल (Hotmail)
(D) स्पैम (Spam)
…….. में 12 अंको की विशिष्ट पहचान संख्या होती है
जो सभी भारतीय निवासियों को उनके बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय डेटा के आधार पर
जारी की जाती है।
(A) URL
(B)
IP पता
(C) आधार
(D) (पैन) PAN
IRCTC का पूर्ण रूप क्या है?
(A) इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड
टूरिज्म कॉरपारेशन
(B) इंटरनेशनल रेल कम्युनिकेशन
एंड टेलीकॉम कॉरपोरेशन
(C) इंडियन रेल कॉमन
ट्रांसपोर्टेशन कॉरपोरेशन
(D) उपरोक्त से कोई भी नहीं।
निम्नलिखित
में से कौन एसएसओ (सिंगल साइन-ऑन) का उद्देश्य नहीं है।
(A) एक
व्यक्ति एक पहचान
(B) सेवा के वितरण एवं हलफनामें
के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है।
(C) राज्य सरकार के विभिन्न
डिजिटल सेवाओं तक पहुंचने के लिए एकल-खिड़की इंटरफेस
(D) बिना पासवर्ड जाने अपने ट्विटर
खाते को एक्सेस करने के लिए।
एमएस-एक्सेल 2010 में, शीर्ष सबसे बाईं ओर के सेल
का पता ………… होता है।
(A) A1
(B)
www.vmou.ac.in
(C) AZ
(D) 1A
मोबाइल हॉटस्पॉट के लिए कौन सी कनेक्टिविटी आवश्यक है?
(A) वाई-फाई
(B) ब्लू टूथ
(C) इन्फ्रारेड
(D) उपरोक्त सभी
. ……… मुक्त विश्ववकोश (encyclopedia) है।
(A) गूगल
(B) विकिपीडिया
(C) बिंग
(D) पेजरैंक
. जब आप जीमेल का उपयोग करके ईमेल लिखते समय अधूरा ईमेल बंद
करते हैं, तो अधूरा ईमेल इसमें सहेजा किया जाएगा।
(A) सीसी (Cc)
(B) बीसीसी (Bcc)
(C) अटैचमेंट्स
(Attachments)
(D) ड्राफ्ट(Draft)
………. आमतौर पर तीन अंको वाला सुरक्षा कोड होता है, जो क्रेडिट कार्ड के पीछे
प्रिंट होता है।
(A) ओटीपी (OTP)
(B) कार्ड नंबर
(C) समाप्ति तिथि
(D) सीवीवी (CVV) संख्या
निम्न में से कौन मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है?
(A) एसबीआईबडी (SBIBuddy)
(B) भीम(BHIM)
(C) पेटीएम (Paytm)
(D) क्रेडिट कार्ड(Credit Card)
एमएस वर्ड 2010 में, कट (cut) या कॉपी (copied) टेक्सट एक अस्थायी भंडारण
क्षेत्र पर संग्रहीत होते हैं जिसे हम ………. कहते हैं।
(A) होम टैब
(B) रिबन
(C) क्लिपबोर्ड
(D) मैक्रो
टाइम्स न्यू रोमन (Times New Roman) एक ….. है।
(A) फॉन्ट
(B) पृष्ठ लेआउट
(C) मुद्रण (Printing)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
यदि आप स्लाइड शो के दौरान काले रिक्त स्लाइड दिखाना चाहते
हैं तो आप कीबोर्ड से दबा सकते हैं।
(A) B कुंजी
(B)
W कुंजी
(C) Ctrl+B
(D) उपरोक्त
में से कोई नहीं
एमएस-एक्सेल 2010 में निम्नलिखित विकल्प चयनित सेल को एक
बड़ी सेल में परिवर्तित करता है और नए सेल की सामग्री को सेंटर में लाता है:
(A) रेप सेल
(B) रिनेम
(C) मर्ज एंड सेंटर
(D) एलाइनमेंट
एमएस-एक्सेल 2010 में यदि आप केवल उन पंक्तियों को
प्रदर्शित करना चाहते हैं जिनमें उन छात्रों का डेटा होता है जिन्होंने एक विषय
में 70 से अधिक अंक हासिल किए हैं। फिर आप………..का उपयोग करेंगे।
(A) फिल्टरिंग
(B) फ्रीजिंग पेन
(C) मेल मर्ज
(D) लीजेंड
एक्सेल 2003, एक्सेल 2007 और एक्सेल 2010
फाइल के एक्सटेंशन्स क्रमशः ……. हैं।
(A) xlsx,
xls, और xlsx
(B) docx,
doc, और docx
(C) xls, xlsx, और xlsx
(D) xls,
xls, और xlsx
निम्नलिखित हमले (attack) में, हमलावर ट्रैफिक या डेटा
भेजने के लिए कई कम्प्यूटर का उपयोग करता है जो सिस्टम को अधिभार कर देता है और
सिस्टम काम करना बंद कर देता है।
(A) पासवर्ड हमला
(B) डिनाइल ऑफ सर्विस अटैक
(C) फिशिंग
(D) ट्रोजन हॉर्स अटैक
निम्नलिखित में से कौन सा भारत में साइबर अपराध और
इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स से निपटने वाला प्राथमिक कानून है?
(A) भारतीय आईटी अधिनियम, 2000
(B) भारतीय आईटी अधिनियम, 2012
(C) भारतीय आईटी अधिनियम, 1990
(D) भारतीय आईटी अधिनियम, 2004
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में सिस्टम रीस्टोर (Restore) सुविधा का क्या उपयोग है?
(A) यह उपयोगकर्ता को अलग-अलग
रिसीवर के लिए एक ही मेल लिखने की अनुमति देता है।
(B) यह उपयोगकर्ता को अपने
कम्प्यूटर की स्थिति को समय के पिछले बिंदु पर वापस लाने की अनुमति देता है, जिसका
उपयोग सिस्टम की खराबी या अन्य समस्याओं से उबरने के लिए किया जा सकता है।
(C) यह उपयोगकर्ता को एकल
उपयोगकर्ता के लिए कई खाते बनाने की अनुमति देता है।
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं।
किसी दस्तावेज को मुद्रित करने से पहले वह कैसा दिखाएगा यह
जांचने के लिए कौन-सा कमांड उपयोग किया जा सकता है?
(A) फाइल प्रीव्यू (File
Preview)
(B) प्री
प्रिंट (Pre-Print)
(C) प्रिंट प्रीव्यू (Print Preview)
(D) स्टैंडर्ड प्रीव्यू (Standard
Preview)
आप अपनी प्रस्तुति में सभी स्लाइड के थंबनेल (thumbnails) को ……. में देख सकते हैं ताकि आप
उन्हें आसानी से पुनर्व्यवस्थित कर सकें।
(A) स्लाइड शो व्यू (Slide
show view)
(B) रिव्यू (Review)
(C) एनिमेशन व्यू (Animation View)
(D) स्लाइड सोर्टर व्यू (Slide Sorter View)
कंट्रोल पैनल (विंडोज 10) में, अपीरियंस (appearance) और पर्सनलाइजेशन (personalization) कम्प्यूटर सेटिंग:
(A) उपयोगकर्ता को अपनी पसंद की
तस्वीरें को डेक्सटॉप बैकग्राउंड पर बदलने की अनुमति देता है।
(B) उपयोगकर्ता को स्क्रीनसेवर
को बदलने या अक्षम करने की अनुमति देता है।
(C) उपयोगकर्ता को स्क्रीन
रिजॉल्यूशन और रंग गुणवत्ता को बदलने की अनुमति देता है।
(D) उपरोक्त सभी
क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते समय, वेबसाइट को आवश्यक रूप से :
(A) भुगतान कर्ता द्वारा प्रयोग किया गया पासवर्ड दिखाना चाहिए
(B) क्रेडिट कार्ड का सीवीवी नंबर दिखाना चाहिए
(C) भुगतान हो जाने पर पुष्टि नहीं करनी चाहिए
(D) एचटीटीपीएस एवं ओटीपी की का प्रयोग करना चाहिए
निम्न में से कौन सा कार्य स्निपिंग टूल से नहीं कर सकते
(A) ऑब्जेक्ट के चारों तरफ आयताकार आकृति बनाना
(B) पूरी स्क्रीन को कैप्चर करना
(C) ईमेल अटैचमेंट को डिलीट करना
(C) ये सभी
निम्न में से कौन सा प्रकार मोबाइल से भुगतान में प्रयोग नहीं किया जा सकता
(A) पॉइंट ऑफ सेल POS
(B)
FREECHARGE
(C)
PAYTM
(D) स्टेट बैंक बडी
निम्न में से कौन सा प्लेटफार्म शिक्षा संबंधित कार्य के लिए नहीं है
(A) USSD
(B) MOOC
(C)
NPTEL
(D) SWAYAM
ट्विटर प्लेटफार्म पर रजिस्टर्ड यूजर निम्न कार्य कर सकता है
(A)
140 अंकों तक का संदेश भेज सकता है
(B) अपने फॉलोअर्स का संदेश रिट्वीट कर सकता है
(C) किसी तक हैश टैग बना सकता है
(D) ये सभी
एक ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर सेवा है
A. राज
ई-साइन
B. ई-ज्ञान
C. ई-बाजार
D. ई-मेल
बेरोजगारों को पंजीकृत करने के लिए बीआरएस वायरल राशि के तहत के जाने वाली ब्याज दर क्या है?
A. 7%
B. 8%
C. 5%
D. 4%
निम्न में से कौन सा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है
(A) एंड्राइड
(B) गूगल प्ले स्टोर
(C) विंडोज फोन os
(D) एप्पल आईओएस
निम्न में कौन सा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है?
SBI Buddy
BHIM
PayTM
Credit Card
माइक्रोसॉफ्ट एक्सल वर्कशीट में कार्ड बनाने के लिए मुख्य भाग है
(A) Data series, data labels and gridlines
(B)
Clipaet and Shape
(C)
Bullet and Header
(D) Page
No.
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट में Shape Outline फीचर बदल सकता है
(A) Fill
Colour
(B) Outline Colour & Width
(C). 3-D
Rotation
(D) Flip
to shape
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल शीट के सेल्स में कुछ नंबर स्टोर हैं, उन सेल की संख्या जिनमें 40 से ज्यादा नंबर है, जानने के लिए कौन सा फंक्शन प्रयोग में लाना होगा
(A) LEN
(B)
VLOOKUP
(C)
COUNT
(D) COUNTIF
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में नया चार्ट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स होंगे
(A)
Delete date => Select Chart
(B)
Insert Chart => Show
(C) Select Data => Insert Tab => Select
Chart
(D) Copy
Data => Select Shape
मात्र एक स्लाइड का माइक्रोसॉफ्ट पावर प्वाइंट में एनिमेशन चेक करने के लिए, निम्न फीचर प्रयोग में लाया जाता है
(A) On
click
(B)
Preview
(C) Slide Show
(D) Save
एक माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट स्लाइड में आवाज डालने के लिए :
(A) स्लाइड शो के बाद नेक्स्ट करें
(B) स्मार्ट आर्ट ग्राफिक्स के बाद slide शो करें
(C) Insert के बाद मीडिया ग्रुप में Audio के बाद साउंड फाइल Select करें
(D)
Slide show => Insert => Save
आप अपने ई टिकट के आरक्षण की वर्तमान स्थिति जान सकते हैं
(A) ट्रेन नंबर और अपने नाम से
(B) स्टेशन एवं ट्रेन के नाम से
(C) पीएनआर नंबर से
(D) ट्रेन के नाम से
व्हाट्सएप (Whatsapp) का उपयोग किस कार्य में किया जाता है?
विडियो कॉल के लिए
टेक्स्ट, इमेज, विडियो, दस्तावेज भेजने के
लिए
चैटिंग के लिए
उपरोक्त सभी
निमन में से एवं अमान्य ईमेल एड्रेस बताइए
(A)
abcd.efy@yahoo
(B)
mayname@gmail.com
(C) yourname@gov.in
(D)
gname@redifmail.com
निम्न में से कौनसी ऑप्शन E-mail फोल्डर में नहीं होती ?
Sent Mail
Receive Mail
Trash
Spam
वोटर सर्विसेज के लिए पोर्टल है
(A)
IRCTC
(B)
RSRTC
(C)
UIDAI
(D) NVSP
पैराग्राफ फॉर्मेटिंग में आप :
(A) एलाइन टेक्स्ट कर सकते हैं
(B) हाइपरलिंक को टाइप कर सकते हैं
(C) एक बुकमार्क बना सकते हैं
(D) टेक्स्ट को डिलीट कर सकते हैं
निम्न में से एक साइबर थ्रेट नहीं है
(A) मालवेयर
(B) फिशिंग
(C)
denial-of-service
(D) राजस्थान का SSO
एलसीडी प्रोजेक्टर को पीसी से जोड़ा जा सकता है
(A) एचडीएमआई कनेक्शन का उपयोग करके
(B)
VGA कनेक्शन से
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
एमएस आउटलुक 2010 की अकाउंट सेटिंग में आप सेट कर सकते हैं
(A) आने के लिए सर्वर POP3
(B) जाने के लिए सर्वर SMTP से
(C) इनक्रिप्शन SSL से
(D) ये सभी
भारतीय आईटी एक्ट, 2000 में कंप्यूटर सॉर्स से छेड़छाड़ करना निम्न धारा के अंतर्गत अपराध है
(A) 67
(B) 65
(C) 43
(D) 66
मेलिंग शिष्टाचार के लिए आप :
(A) फॉरवर्ड करने से पहले प्रमाणिकता की जांच करें
(B) All
Caps अक्षरों का प्रयोग करें
(C)
“reply to all” का अधिकतर प्रयोग करें
(D) एक ही ई-मेल में बहुत से विषयों पर चर्चा करें
यह सॉफ्टवेयर फाइबर थ्रेट से बचा सकता है
(A) एंटीवायरस सॉफ्टवेयर
(B) ट्रोजन हॉर्स
(C) स्पाइवेयर
(D) मालवेयर
_ फीचर माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट स्लाइड की बैकग्राउंड सेट करने में काम आता है
(A) हाइपरलिंक
(B) थंबनेल
(C) ग्रेडियंट फिल
(D) चार्ट फाइल
निम्नलिखित में से सही चयन कीजिए
(A) Raj
eGyan – जॉब सर्च के लिए
(B) Raj
eSign – ई-कॉमर्स के लिए
(C) Raj
eGovernance – डिजिटल स्टोरेज के लिए
(D) Raj eVault – डॉक्यूमेंट स्टोरेज के लिए
पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है
(A)
UIDAI पर
(B)
IRCTC पर
(C) NSDL पर
(D) SBI
ONLINE पर
मोबाइल कनेक्शन के वायरलेस नेटवर्क को लैपटॉप में प्रयोग करने के लिए :
(A) सेल्यूलर डाटा को ऑफ करें
(B) एयरप्लेन मोड को ऑन करें
(C) मोबाइल के ब्लूटूथ को ऑन करें
(D) मोबाइल पर हॉटस्पॉट बनाए
एमएस वर्ड में वाटरमार्क का प्रयोग …………… के लिए किया जाता है ?
दस्तावेजमें प्रतीक सम्मिलित करने
हेतु
किसीभी विषय वस्तु वाले प्रष्ठ के पीछे घोस्टेड टेक्स्ट को डालने हेतु
टेक्स्टको रेखांकित करने हेतु
उपरोक्तमें से कोई
नही
शुरू से
स्लाइड शो शुरू
करने के लिए
शॉर्टकट कुंजी ………. है ?
Shift+F5
F5
CTRL+F5
Tab+F5
Ans. F5
निम्न
में से सर्च
इंजन ………. है ?
www.google.com
www.bing.com
both(a) and (b)
wwww.vmou.ac.in
इन्टरनेट के पते में http का विस्तृत रूप है ?
(A) higher text transfer protocol
(B) hypertext
transfer protocol
(C) hybrid text transfer protocol
(D) higher transfer tex protocol
अपने रास्ते की खोज करने के लिए, आप प्रयोग कर सकते हैं
(A) ब्लूटूथ सेवा
(B) माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव
(C) गूगल मैप
(D) गूगल ड्राइव
एंड्रॉयड फोन के सॉफ्टवेयर का वर्जन जाने के लिए डायल कीजिए
(A) *#1234#
(B)
*#9099#
(C)
*#0588#
(D)
*2663#
जीमेल संदेश का प्रयोग फाइल भेजने के लिए किया जा सकता है
(A) एक फाइल 10 एमबी साइज तक की
(B) एक या अधिक फाइलें 5MB साइज तक की
(C)
10 फाइलें 8
mb size तक की
(D) एक या अधिक फाइलें 25mb size तक की
Very nice sir and thankyou for RSCITQuetions and answers
ReplyDelete